पटना , अक्टूबर 03 -- पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में सैकड़ों जीविका दीदियों, कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य मतदाताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में निर्भय होकर और धर्म, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मतदान करने की शपथ ली।
इस अवसर पर उप- विकास आयुक्त, पटना की ओर से वहां उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने के लिये शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और जागरूक मतदान के लिये प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत 'मैं वोट दूंगा' विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने और नैतिक मतदान के महत्व पर जोर दिया।
पटना जिले में स्वीप अभियान पूरे जोर- शोर से चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य इस बार 66 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी हितधारकों को शामिल कर व्यापक जन- जागरूकता फैलाई जा रही है।
जिला प्रशासन ने आम मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर, बिना किसी दबाव या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित