मुंबई , नवंबर 29 -- भारत की पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ''महावतार नरसिम्हा'' 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ''बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म'' की ऑस्कर रेस में शामिल हो गयी है।

अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने 2026 के ऑस्कर के लिए विचाराधीन 35 एनिमेटेड फीचर फिल्मों की एक सूची जारी की है, जिससे भारतीय फिल्म बड़े अंतरराष्ट्रीय दावेदारों में शामिल हो गई है।

ऑस्कर में 'महावतार नरसिम्हा' का मुकाबला 'के-पॉप डेमन हंटर', 'जूटोपिया 2' और 'डेमन स्लेयर किमेत्सु नो याइबा इनफिनिटी कैसल' जैसी हिट फिल्मों से होगा।

एएमपीएएस ने एक आधिकारिक घोषणा में कहा कि 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में 35 फीचर फिल्में विचार के लिए मौजूद हैं। कुछ फिल्में अभी क्वालिफाई नहीं हुई हैं। इन्हें प्रक्रिया पूरी करनी होगी' और वोटिंग प्रोसेस में आगे बढ़ने के लिए सभी कैटेगरी नियमों का पालन करना होगा। वोटिंग राउंड के बाद आखिरी पांच नॉमिनी की घोषणा की जाएगी।

एकेडमी ने आगे साफ़ किया कि एनिमेशन शाखा के सदस्य अपने आप कैटेगरी में वोट करते हैं, जबकि दूसरे एकेडमी सदस्य अगर कम से कम देखने की ज़रूरतें पूरी करते हैं तो वे इसमें शामिल हो सकते हैं। इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म के लिए शामिल की गई एनिमेटेड फ़ीचर फ़िल्में भी एनिमेटेड कैटेगरी में योग्य हैं, और फ़िल्में इसके अलावा बेस्ट पिक्चर और दूसरे अवॉर्ड के लिए भी क्वालिफ़ाई कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित