नयी दिल्ली , दिसम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार को यहां स्थित 'द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन' में क्रिसमस प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रार्थना सभा प्रेम, शांति और करुणा के शाश्वत संदेश को प्रतिबिंबित करती है। उन्होंने कामना की कि क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव और सौहार्द को प्रेरित करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित