देवास , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश में देवास पुलिस ने "जस्ट डायल" वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न राज्यों में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र थाना देवास में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ व्यक्तियों ने जमीन सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देकर उससे 29 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और बैंक खातों की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में ठहरे हुए हैं।

देवास पुलिस की टीम ने लगभग 1000 किलोमीटर दूर दबिश देकर पाँच आरोपियों को एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे 29 लाख 50 हजार रुपये नकद, दो लग्जरी कारें और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी इसी तरह की ठगी की घटनाएं की हैं। आरोपी फर्जी पहचान पत्र, मोबाइल सिम और नकली एग्रीमेंट दस्तावेजों का उपयोग करते थे।

पुलिस के मुताबिक, शेष आरोपियों की तलाश जारी है। देवास पुलिस की यह कार्रवाई तकनीकी दक्षता और अंतरराज्यीय समन्वय का उदाहरण मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में उज्जैन जिले की नागदा पुलिस ने भी फसल खरीदी के नाम पर किसानों से लगभग पाँच करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मकान, प्लॉट और वाहन सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित