बेंगलुरु , जनवरी 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक ऐसी पार्टी है जो घोटालों पर फली-फूली है योजनाओं पर नहीं।

श्री येदियुरप्पा ने जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेेस पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में प्रस्तावित बदलाव के बारे में लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाने का भी आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित