इंदौर , अक्टूबर 19 -- संस्था "आनंद गोष्ठी" द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी नरक चतुर्दशी की संध्या पर "एक दीया पुरखों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान इंदौर शहर के सभी श्मशान घाटों (मुक्तिधामों) के मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलित कर पुरखों को नमन किया जाएगा और रंग-बिरंगी रंगोली सजाई जाएगी।
संस्था के संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. गोविंद जी मालू द्वारा प्रारंभ की गई इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संस्था लगातार 15वें वर्ष यह आयोजन कर रही है। संयोजक लव गोविंद मालू ने जानकारी दी कि मुख्य कार्यक्रम 19 अक्टूबर (रविवार) को शाम 5:30 बजे "जुनी इंदौर मुक्तिधाम" में आयोजित होगा।
इस अवसर पर श्रद्धालु अपने पितृ-पूर्वजों की पावन स्मृति में दीप जलाकर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर के सभी श्मशान घाटों पर एक ही समय पर संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस भावनात्मक आयोजन को संपन्न करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित