लखनऊ , अक्टूबर 03 -- 'आई लव मुहम्मद' के नाम पर देश को अशांत करने की साजिश का आरोप लगाते हुये विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सवाल किया कि इस्लाम शांति का मजहब है तो मुहम्मद के नाम पर ये हिंसा, उपद्रव व हमले क्यों हो रहे हैं।

विहिप ने आरोप लगाया है कि कुछ मुस्लिम नेता व राजनैतिक दल 'आई लव मुहम्मद' के नाम मुस्लिम युवाओं को भड़का व बरगलाकर कर देश को अशांत बंगलादेश व नेपाल बनाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि, " ये किस मोहम्मद से लव की बात कर रहे हैं.. स्पष्ट करें। कुछ मुस्लिम नेता व राजनैतिक दल 'आई लव मुहम्मद' के नाम मुस्लिम युवाओं को भड़का व बरगलाकर कर देश को अशांत बंगलादेश व नेपाल बनाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं।"श्री बंसल ने कहा है कि उनकी इन करतूतों से तो यही लगता है कि ये पैगम्बर मोहम्मद नहीं अपितु, जैश ए मोहम्मद, मोहम्मद मसूद अजहर, हाफिज मोहम्मद सईद व मोहम्मद अजमल कसाब जैसे वैश्विक आतंकियों और उनके संगठनों से ही लव करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित