गाजीपुर , नवम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के जमानियां थाना पुलिस ने रविवार को दो व्यक्तियों को 10 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजे और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा बरुइन नहर चौराहे के पास जांच के दौरान की गई।
पुलिस ने आरोपी हरिओम जायसवाल और शिवकुमार पासी को पकड़कर उनके कब्जे से 10.568 किलोग्राम अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। इस बरामदगी के आधार पर जमानियां थाने में धारा 4/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हरिओम जायसवाल का आपराधिक इतिहास है, जिसमें थाना बरेसर में भादवि और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले शामिल हैं। शिवकुमार पासी के खिलाफ वर्तमान एनडीपीएस एक्ट का मामला ही दर्ज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित