नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली पुलिस के मध्य जिले की हौज काजी थाना पुलिस ने एक हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी नदीम उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक अर्ध स्वचालित पिस्टल (.32 बोर), एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
उपायुक्त निधिन वाल्सन ने शनिवार को बताया कि 29 सितंबर को शाम छह बजे हौज काजी इलाके में हत्या के प्रयास की वारदात हुई थी। आरोपी अमन और उसके साथियों ने पुराने पैसों के विवाद को लेकर शिकायतकर्ता पर हमला किया और गोली चलाई, जो बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में गिरफ्तार आरोपी रमीस उर्फ रमीज उर्फ छोटा नवाब ने खुलासा किया कि वारदात में इस्तेमाल हथियार उसे नदीम उर्फ घोड़ा ने उपलब्ध कराया था। नदीम थाना मुरादनगर का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 15 से अधिक हत्या, डकैती, लूट, दंगा, अपहरण और गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं।
गत पांच अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि नदीम सीलमपुर इलाके में मौजूद है। एसीपी कमला मार्केट सुलेखा जागरवार और एसएचओ ईश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गौतमपुरी, सीलमपुर से आरोपी को दबोचलिया। तलाशी में पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही अमन को हथियार दिया था, जो बाद में वारदात के बाद वापस ले लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि आरोपी एक शातिर गैंगस्टर है और ट्रांस-यमुना इलाके के अपराधियों को हथियार आपूर्ति करता था। पुलिस अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित