मुंबई , अक्टूबर 12 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी होम्बाले फिल्म्स की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 की सफलता के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में धन्यवाद अर्पित करने पहुंचेंगे।

ऋषभ शेट्टी और होम्बाले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और पहले दिन से ही सफलता के नए मानक स्थापित कर रही है।

पूरे देश में शानदार रिव्यू मिलने के बाद, यह फिल्म दर्शकों और आलोचकों दोनों के दिलों को जीत रही है। पहले से ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही कांताराः चैप्टर 1 लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में अब, खबर आई है कि फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म की सफलता के बाद देवों की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर धन्यवाद अर्पित जाने वाले हैं।यह फिल्म 02 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित