नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने प्रीमियम 350सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करते हुए शुक्रवार को ऑल-न्यू सीबी350सी का विशेष संस्करण पेश किया।

इस रेट्रो-क्लासिक बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और यह अक्टूबर के पहले सप्ताह से पूरे देश में सभी होंडा बिगविंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। नयी होंडा सीबी350सी स्पेशल एडिशन की कीमत 2,01,900 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु, कर्नाटक) है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओतानी ने कहा, "नया सीबी350सी विशेष संस्करण पेश करते हुए हम न सिर्फ अपने मिड-साइज़ मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रहे हैं, बल्कि आज के क्लासिक ग्राहकों के लिए एक नयी पहचान भी बना रहे हैं।"होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) योगेश माथुर ने कहा, "हम बेहद उत्साहित हैं कि हम ऑल-न्यू सीबी350सी विशेष संस्करण उन राइडर्स के लिए पेश कर रहे हैं, जो बोल्ड मूव करते हैं और परंपरा तथा आधुनिकता का सटीक मिश्रण तलाशते हैं। यह मोटरसाइकिल हमारी प्रीमियम मोटरसाइकिल रणनीति में एक अहम पड़ाव है।"विशेष संस्करण मॉडल में पीछे की पकड़ने वाली रेल को क्रोम फिनिश दिया गया है, जबकि सीट को रंग के अनुसार काले या भूरे विकल्प में तैयार किया गया है, जो इसके क्लासिक लुक को और निखारता है। यह रेबेल रेड मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन रंगों में उपलब्ध है।

इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी है। चलते समय यह राइडर को जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराता है। यह रेट्रो-क्लासिक मोटरसाइकिल असिस्ट और स्लिपर क्लच, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम और ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, जो राइडर की सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं।

इसमें 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन है जो बीएस-6 और ई20 मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 15.5 किलोवाट की शक्ति और 3,000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन-मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित