हैदराबाद , नवंबर 24 -- हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार रविवार देर रात शहर में रात के समय पुलिसिंग को मजबूत करने के प्रयासों के तहत दक्षिण-पश्चिम जोन में अचानक आधी रात की गश्त में शामिल हुए।
उन्होंने लंगर हाउस पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एमडी लाइंस, आशम नगर और डिफेंस कॉलोनी में कई कुख्यात गुंडा तत्वों के घरों का दौरा किया, उनके मौजूदा गतिविधियों के बारे में पूछताछ की और अपराध की राह पर वापस लौटने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने उन्हें अच्छा आचरण बनाए रखने और जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी।
रात 12 बजे से सुबह 3 बजे के बीच आयुक्त ने लंगर हाउस और टोलीचौकी पुलिस थाना क्षेत्र के प्रमुख सड़कों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने टोलीचौकी इलाके के होटलों, दुकानों और देर रात तक खुली रहने वाली प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया तथा दुकानदारों को निर्धारित समय के बाद व्यवसाय न करने की चेतावनी दी।
श्री सज्जनार ने ड्यूटी पर तैनात गश्ती दलों से बातचीत की, गश्ती पॉइंट्स और रिस्पॉन्स तंत्र की समीक्षा की तथा जमीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान का जायजा लिया। टोलीचौकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर उन्होंने स्टेशन जनरल डायरी, रात के एंट्री, ड्यूटी रोस्टर और हाजिरी रजिस्टर की जांच की ताकि ऑपरेशनल तैयारियों का पता लगाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित