हैदराबाद , नवंबर 30 -- महिला उद्यमियों के मंच वी हब ने रविवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जब इसके पहले बैच से 600 युवा महिलाओं ने सफलतापूर्वक स्नातक पूरा किया।

यह पहल सरकारी और निजी कॉलेजों की महिला छात्राओं में उद्यमशीलता क्षमता और नेतृत्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इसके पहले कार्यक्रम का समापन एक भव्य समारोह में हुआ, जिसमें उपलब्धियों के साथ-साथ आगे की आकांक्षाओं का भी जश्न मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तेलंगाना के आईटी एवं उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ये युवतियां तेलंगाना की विकास गाथा के एक परिवर्तनकारी अध्याय का हिस्सा बन गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित