हैदराबाद , नवंबर 24 -- हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के मद्देनजर रविवार को दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में अचानक आधी रात को गश्त लगायी।

उन्होंने लंगर हौज पुलिस स्टेशन की एमडी लाइन्स, आशम नगर और डिफेंस कॉलोनी में कई उपद्रवी लोगों के घरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उनकी मौजूदा गतिविधियों के बारे में पूछताछ की और उन्हें फिर से अपराध नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने उनसे अच्छा व्यवहार बनाए रखने और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।

पुलिस आयुक्त ने आधी रात से तड़के सुबह तक लंगर हौज और टोली चौकी पुलिस सीमा के अंदर मुख्य सड़कों, जंक्शनों और संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने टोली चौकी इलाके में होटलों, दुकानों और देर रात तक चलने वाली जगहों का भी दौरा किया और व्यापारियों को तय समय के बाद अपने कारोबार को नहीं करने की चेतावनी दी।

श्री सज्जनार ने ड्यूटी पर मौजूद पेट्रोलिंग टीमों से भी बातचीत की। पेट्रोल पॉइंट्स और रिस्पॉन्स सिस्टम की समीक्षा की और जमीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान का अंदाजा लगाया। उन्होंने टोली चौकी पुलिस स्टेशन में ऑपरेशनल तैयारियों से जुड़ी जनरल डायरी, रात की एंट्री, ड्यूटी रोस्टर और अटेंडेंस रिकॉर्ड चेक किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित