हैदराबाद , दिसंबर 24 -- हैदराबाद पुलिस ने पुराने शहर इलाके में इस महीने की शुरुआत में जुनैद नाम के एक युवक की हत्या के सिलसिले में बुधवार को कुख्यात हिस्ट्री शीटर जाफर पहलवान और उसके बेटों के घरों पर छापेमारी की।

जुनैद (30) की चोटापुर इलाके में रियल एस्टेट माफिया से जुड़े संदिग्ध हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। छापेमारी में करीब 60 पुलिसकर्मी शामिल थे और उन्होंने चाकू एवं संदिग्ध अवैध संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किये।

पुलिस ने अवैध हथियारों की बरामदगी के आधार पर 40 आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात आरोपी जाफर पहलवान, पांच आपराधिक मामलों में शामिल सईद पहलवान और एक आपराधिक मामले में शामिल सुलेमान पहलवान के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित