हैदराबाद , नवंबर 23 -- हैदराबाद और साइबराबाद यातायात पुलिस ने पिछले हफ्ते अलग-अलग खास जांच अभियान के दौरान करीब एक हजार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर केस दर्ज किया।

अधिकारियों ने इन दिनों सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

हैदराबाद में 21 और 22 नवंबर को दो दिन की खास ड्राइव के तहत 535 गाड़ी चलाने वाले शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए।

इनमें से 430 दोपहिया चलाने वाले, 39 तिपहिया वाहन चलाने वाले और 66 चारपहिया वाहन और दूसरी गाड़ियों के चालक थे। पुलिस ने दोहराया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर ज़ीरो टॉलरेंस होगा और आने-जाने वालों से चल रही जांच में सहयोग करने की अपील की।

साइबराबाद में, वीकेंड में चलाए गए जांच अभियान में कई जगहों से 424 नियम तोड़ने वालों को पकड़ा गया। इनमें से 300 दोपहिया चलाने वाले, 18 तिपहिया चलाने वाले, 99 चारपहिया चलाने वाले और सात भारी गाड़ी चलाने वाले थे।

साइबराबाद पुलिस ने चेतावनी दी कि नशे में जानलेवा दुर्घटना करने वाले ड्राइवरों पर भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 105 के तहत केस दर्ज किया जाएगा, जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा 10 साल की जेल और जुर्माना हो सकता है।

17 से 22 नवंबर के बीच, कोर्ट ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के 358 केस निपटाए, 304 केस में फाइन लगाया, 22 केस में सोशल सर्विस के साथ फाइन लगाया, और 32 केस में जेल की सज़ा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित