कोलकाता , नवंबर 25 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंगलवार को बोंगाव की अपनी निर्धारित हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द करनी पड़ी, क्योंकि अंतिम समय में यह पता चला कि विमान लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी थी।।
मुख्यमंत्री ने लगभग छह महीने से हेलीकॉप्टर का उपयोग नहीं किया था, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार सोमवार को इसकी एक नियमित परीक्षण उड़ान पूरी की गयी थी। अधिकारियों ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया था कि लाइसेंस की वैधता पहले ही समाप्त हो चुकी थी।
इसका खुलासा उनके निर्धारित प्रस्थान से मात्र कुछ घंटे पहले तब हुआ, जब विमानन कंपनी ने राज्य सरकार को बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता। वैकल्पिक विमान की व्यवस्था के लिए समय न होने से मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस जानकारी के बाद हेलीकॉप्टर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच शुरू कर दी गई है कि इसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित