बैतूल, सितंबर 29 -- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत जिले के 9 हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को सोमवार को उपचार हेतु भोपाल रवाना किया गया। बच्चों को 10 सितंबर 2025 को डीईआईसी जिला चिकित्सालय बैतूल में आयोजित विशेष शिविर में चिन्हित किया गया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि बच्चों का चयन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया है। रवाना होने से पहले डॉ. हुरमाड़े ने बच्चों के पालकों से मुलाकात कर उपचार प्रक्रिया की जानकारी दी। बच्चों की निःशुल्क हृदय सर्जरी भोपाल स्थित एलएन मेडिकल कॉलेज और जेके हॉस्पिटल में की जाएगी।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश परिहार और आरबीएसके मैनेजर योगेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को समय पर उपचार उपलब्ध कराकर उनके स्वस्थ भविष्य को सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित