अजमेर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में हिस्ट्री शीटर महिला तस्कर मुन्नी देवी को गिरफ्तार करके उससे करीब छह ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया।
थाना सर्किल प्रभारी डाॅ रविश सांवरिया ने बताया कि मुन्नी देवी को गश्त के दौरान पुलिस दल ने पूछताछ के लिए रोका तो उसने भागने का प्रयास किया जिस पर उसे पकड़कर थाने लाया गया। उसकी तलाशी लेने पर करीब छह ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे वह बेचने की फिराक में घूम रही थी।
पुलिस ने बताया कि महिला तस्कर मुन्नी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में करीब 10 मामले दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित