दुर्ग , नवंबर 24 -- त्तीसगढ के दुर्ग में पुलिस हिरासत से अपहरण के आरोपी के फरार होने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने आज लापरवाही बरतने वाले जामुल थाना के एक प्रधान आरक्षक सहित दो पुलिस आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई-3 थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक अपहरण आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी पर दिनदहाड़े एक युवती को कार में जबरन बिठाकर ले जाने का गंभीर आरोप है।
हिरासत से फरारी की घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। मामले की जांच में ड्यूटी के दौरान गंभीर चूक सामने आने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर एसपी ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी लापरवाही को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित