शिमला , अक्टूबर 01 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (एचपीईआरसी) के अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। अध्यक्ष के चयन के लिए 14 अगस्त को विज्ञापन जारी किया था और 30 अगस्त तक आवेदन मांगे थे लेकिन बुधवार को सरकार ने चयन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।

सोशल मीडिया पर इस भर्ती प्रक्रिया के रद्द होने की सूचना व्यापक रूप से प्रसारित की गयी है। इस बार पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह, प्रबोध सक्सेना और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष रहे संजय गुप्ता इस पद के दावेदार थे लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद प्रबोध सक्सेना को बिजली बोर्ड अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संजय गुप्ता को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

एचपीईआरसी अध्यक्ष पद के लिए चयन समिति में आमतौर पर उच्च न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश, मुख्य सचिव, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित व्यक्ति शामिल होते हैं।

सरकार ने पुष्टि की है कि इस पद के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित