शिमला , अक्टूबर 22 -- हिमाचल प्रदेश में हिमपात के कारण ऊंचाई पर स्थित रोहतांग और कुंजुम दर्रे बंद हो गए हैं जिससे लाहौल-स्पीति जिले से पारंपरिक सड़क संपर्क टूट गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हिमपात होने के कारण कोकसर-पलचान (रोहतांग होते हुए) और कोकसर-लोसर (कुंजुम होते हुए) मार्ग बंद हैं जबकि सुरंग से होकर गुजरने वाले मनाली-केलांग राजमार्ग सहित अन्य सभी प्रमुख सड़कें खुली हैं।दर्रे बंद होने के कारण अटल सुरंग से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित