शिमला , नवंबर 28 -- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने चमियाना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगातार बनी आधारभूत सुविधाओं की कमियों पर कड़ा रुख अपनाया है और स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी तथा लोक निर्माण विभाग के सचिव को अगली सुनवाई में स्वयं उपस्थित होने के लिए तलब किया है।

खंडपीठ ने जरूरी अपग्रेड की धीमी रफ्तार और बार-बार कोर्ट के निर्देशों के बावजूद मरीजों तथा अटेंडेंट को हो रही परेशानियों पर कड़ी नाराजगी जताई है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति ज्योति लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने कहा कि डेढ़ साल से ज्यादा समय से न्यायालय राज्य सरकार से पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, वाहन चालन योग्य सड़क और एक रक्त संग्रह केन्द्र जैसी जरूरी सुविधाओं को अपग्रेड करने की गुजारिश कर रहा है।

इन निर्देशों के बावजूद कोई खास प्रगति नहीं हुई है। अदालत ने कहा कि हालांकि राज्य का मकसद चमियाना को एक अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान के तौर पर विकसित करना है, लेकिन अकेले अप्रोच रोड की खराब हालत ही मरीजों के आने-जाने में बड़ी चुनौती बनी हुई है। खंडपीठ ने न्याय मित्र से सुधार के लिए और सुझाव देने को कहा है। अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी।

कार्रवाई के दौरान न्यायालय को बताया गया कि सड़क सुधार, 32 बिजली के खंभों को दूसरी जगह शिफ्ट करने, स्ट्रीट लाइट लगाने और एक बोर्डिंग हाउस बनाने के आदेश पहले ही जारी हो चुके थे, लेकिन इन्हें लागू नहीं किया गया।

मरीजों के लिए 1,000 वाहनों और स्टाफ के लिए 400 वाहनों की क्षमता वाली प्रस्तावित पार्किंग सुविधा, जिसके 6 सितंबर, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद थी वे अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। 24 नवंबर को दाखिल एक हलफनामे से पता चला कि अस्पताल में भीड़ वाले दिनों में लगभग 300 वाहन आते हैं, जबकि मौजूदा पार्किंग में सिर्फ 60 वाहन खड़े हो सकते हैं, जिनमें ज्यादातर स्टाफ के ही रहते हैं।

भट्टाकुफर एक्सेस रोड पर 200 वाहनों को पार्क करने की इजाजत देने के सुझाव को अव्यवहारिक बताते हुए खारिज कर दिया गया, क्योंकि इससे जाम और बढ़ने की आशंका है।

हलफनामे में आगे कहा गया कि निर्माणाधीन अतिरिक्त ब्लॉक में एक पूरी तरह कार्यरत रक्त बैंक बनाने की योजना है, जिसके 30 जून तक तैयार होने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्टाफ क्वार्टर, व्यावसायिक स्थल और एक डॉरमेट्री सहित आवास एवं सहायक अवसंरचना बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित