शिमला , अक्टूबर 09 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है और ताजा बर्फबारी तथा बारिश से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
पिछले कुछ दिनों से विशेषकर, बुधवार से ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुयी है, जिससे पहाडियां पूरी तरह से बर्फ से ढक गयी हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर निचले मैदानी इलाकों और घाटियों में भी महसूस किया जा रहा है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से अचानक ठंड बढ़ गयी है। कुल्लू जैसे क्षेत्रों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आयी है।
मौसम में हुये इस अचानक बदलाव के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिये है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जारी बर्फबारी और बारिश से शिमला के तापमान में गिरावट आयी है। गुरूवार और शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बर्फबारी होने की संभावना है।
कुल्लू, शिमला, मंडी, सोलन, बिलासपुर, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा समेत कई जिलों में कल बारिश दर्ज की गयी है।
हाल ही में हुयी इस बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर सड़क यातायात पर पड़ा है। लाहौल घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कें बेहद फिसलन भरी हो गयी हैं और कल फिसलन के कारण केलांग के पास लगभग 150 वाहन फंस गये थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित