शिमला , नवंबर 24 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम बहुत शुष्क है और वहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नवंबर में बारिश में 91 प्रतिशत की भारी कमी बताई है।

पिछले 1 से 23 नवंबर तक के आंकड़ाें से पता चलता है कि लगभग सभी जिलों में बहुत कम बारिश हुई है, जिससे कई इलाके सूखे जैसे हालात की ओर बढ़ रहे हैं और किसान रबी की बुआई शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

आईएमडी ने 29 नवंबर तक पूरे राज्य में लगातार सूखे मौसम का अनुमान लगाया है, जिसमें बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है।

पिछले 24 घंटों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा, जबकि रात के तामपान में तेजी से गिरावट जारी रही। लाहौल-स्पीति के ताबो में इस मौसम का सबसे कम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरे स्टेशनों ने भी तापमान के सामान्य स्तर पर होने या उससे कम बताया है, जो तेज होती सर्दी की लहर का संकेत है।

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ऊंचाई वाले इलाकों में एक हफ्ते के अंदर बर्फीली हवाएं चल सकती हैं। ये हवाएं किन्नौर और लाहौल-स्पीति में चलेंगी, जहां रातें और ठंडी होने की उम्मीद है। विभाग ने चेतावनी दी है कि तापमान के और गिरने पर ऊपरी पहाड़ियों में पाला पड़ सकता है।

बिलासपुर और सुंदरनगर समेत निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा देखा जा रहा है। इन इलाकों में दृश्यता कम होने से अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित