शिमला , अक्टूबर 11 -- हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के साथ ही आगामी 16 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।

राजधानी शिमला में हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में धूप खिलने से तापमान में वृद्धि होने के आसार है जिससे ठंड से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ़ होने के बाद मैदानी और मध्य-पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हुई है। हाल ही में हुए हिमपात के कारण ऊँचे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक बनी हुई है और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। 11 से 16 अक्टूबर तक पूरे राज्य में मौसम साफ़ रहने की संभावना है।

शिमला में कल सुबह हल्के बादलों के साथ धूप खिली रही। दोपहर में हल्की बारिश हुई और अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

पिछले दो दिनों से कुल्लू, मंडी, चंबा, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम की अनुकूल स्थिति से किसान और बागवान खुश हैं।सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मनाली-लेह मार्ग पर एकतरफ़ा संपर्क बहाल कर दिया है। इससे सरचू और दारचा में फंसे पर्यटक वाहन और ट्रक पाँच दिन बाद अपने गंतव्य तक पहुँच सके हैं। सरचू में फंसे पर्यटकों और उनके बीमार बच्चे को बचा लिया गया है। दारचा में फंसे ट्रकों को कल लेह भेज दिया गया था और आज सरचू से बड़े वाहन भेजे जाएँगे। लाहौल से कुल्लू-मनाली सहित सभी लंबी दूरी के मार्गों पर बसों का संचालन भी फिर से शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित