कांगड़ा , नवंबर 27 -- हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा शहर के बाहरी इलाके ओल्ड मटौर में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और 12 बस यात्री घायल हो गये।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल दो हिस्सों में बंट गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर के बाद बस एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें 12 यात्री घायल हो गये।
पुलिस पहले सीमा विवाद में उलझी रही कि यह क्षेत्र कांगड़ा या गग्गल पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आता है। दोनों पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही यह तय हुआ कि यह जगह कांगड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित