शिमला/नाहन,0 5 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सिरमौर और शिमला जिलों में कार्यरत दो शिक्षकों को उनके आचरण की विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया है।

सिरमौर जिले में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोनहाट के कला अध्यापक अत्तर सिंह को पीएम पोषण (मिड-डे मील) योजना में वर्तनी की कई त्रुटियों वाला चेक जारी करने के बाद निलंबित कर दिया गया। इस चेक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने और मीडिया में आने के बाद सरकार की आलोचना हुई थी। शिक्षा विभाग ने इस कृत्य को 'अपमानजनक' करार देते हुए कहा कि इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है। श्री सिंह ने इस मामले में अपनी गलती को स्वीकार कर लिया था। इसके अलावा निदेशालय ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लक्कड़ बाजार, शिमला के अंतर्गत कार्यरत टीजीटी अध्यापिका कुमारी अनीता को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन उनके खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित