शिमला , नवंबर 27 -- हिमाचल प्रदेश के सेब बागवान पिछले कई वर्षों से मौसम की अनिश्चितता, तापमान में वृद्वि और मिट्टी की गुणवत्ता में आ रही कमी जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
इन कठिन हालातों के बीच अडाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (एएएफएल) ने सेब बागवानों को अच्छी फसल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिट्टी की गुणवत्ता जांचने के लिए एक विशेष पहल की शुरुआत की है।
एएएफएल ने सीजन के तुरंत बाद अपने रोहरू, सेंज और रामपुर स्थित केन्द्रों में बीते सोमवार से 'मृदा जांच माह' की शुरुआत की है, ताकि किसानों को वैज्ञानिक जांच और फसल सुधार का आसान रास्ता मिल सके। एएफएल का यह कार्यक्रम किसानों के लिए किफायती और उपयोगी साबित होने की उम्मीद है।
इस पहल के तहत किसानों को एक नमूने की मुफ्त जांच की सुविधा दी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित