नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से यहां उनके आवास पर मुलाकात की है।

श्री सुक्खू ने स्वास्थ्य मंत्री से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अगले वित्त वर्ष में आवंटन में वृद्धि, प्रदेश के लिए तीन गहन चिकित्सा खंड स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान करने और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अनुपात बनाए रखने का आग्रह किया है।

उन्होंने श्री नड्डा से प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अगले वित्त वर्ष में आवंटन में 200 करोड़ की वृद्धि करने का आग्रह किया और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाने का अनुरोध भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए तीन गहन चिकित्सा खंड स्थापित करने की अनुमति शीघ्र प्रदान की जाए जो प्रदेश में गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के बेहतर उपचार के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुये कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हिमाचल में इस वर्ष आपदा से हुए नुकसान तथा प्रदेश सरकार द्वारा विकास एवं आपदा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित