शिमला , नवंबर 29 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने धर्मशाला में सर्दियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी प्रशासनिक सचिव, विभागीय प्रमुख और उपायुक्त शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों को सर्दी के मौसम में होने वाली बर्फबारी और बारिश से पहले पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने संबंधित विभागों को भारी बर्फबारी के दौरान लोगों को परेशानी से बचाने के लिए खास जगहों पर बर्फ हटाने वाली मशीनरी तैनात करने के लिए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासनों से इस दौरान असरदार समन्वय सुनिश्चित करने के लिए विभाग-वार नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा। ये अधिकारी सर्दियों से जुड़ी सभी गतिविधियों की देखरेख और प्रबंध को जिम्मेदार होंगे।
मुख्य सचिव ने तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागों को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) द्वारा जारी गाइडलाइंस को लागू करना होगा ताकि जान-माल को होने वाले खतरों से बचाया जा सके। उन्होंने मौसम की एडवाइजरी, चेतावनियों और पूर्वानुमान को असरदार तरीके से प्रसारित करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, "चेतावनी के सिग्नल साफ, समय पर और आसानी से समझ में आने वाले होने चाहिए।"श्री गुप्ता ने सर्दियों में खासकर घनी आबादी वाले इलाकों में घरों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर ध्यान दिलाते हुए अधिकारियों को अधिक खतरे वाले इलाकों की पहचान करने और एक पूरी योजना तैयार करने का निर्देश दिया। अग्निशमन विभाग को कमजोर इलाकों में जागरुकता अभियान चलाने और अस्पताल, कार्यालय और स्कूल जैसी सार्वजनिक जगहों के फायर ऑडिट को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित