बीकानेर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान में बीकानेर के हिन्दू जागरण मंच की ओर से शनिवार को शहीद दिवस एवं गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

मंच के प्रान्त सह सयोजक शैलेष गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस हिन्दू सम्मेलन में मंच के पदाधिकारियों के अतिरिक्त सिख सन्त मंचस्थ रहते हैं, जो गुरू गोविन्द सिंह और उनके परिवार के बारे में बताते हैं।

मंच महानगर संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से पंचशील कार्यक्रमों में से एक सामाजिक समरस्ता का संदेश भी दिया जाता है। इसके तहत सभी उपस्थित आमजन और कार्यकर्ताओं का सामूहिक रूप से बैठा कर भोजन प्रसाद करवाया जाता है। सभी लोगों को जाति धर्म-पंत आदि से ऊपर उठ कर एक साथ बैठा कर भोजन करवाया जाता है। इसमें हर वर्ष हजारों की संख्या में आमजन एवं कार्यकर्ता शामिल होते हैं।

मंच से जुड़े सुनील कश्यप ने बताया कि कल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में छोटे छोटे नन्हें बालकों द्वारा रोचक प्रस्तुति दी जायेगी और संगीतमय वातावरण में देशभक्ति गीतों का भी आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित