गोण्डा , दिसंबर 25 -- बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताते हुये केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार पड़ोसी मुल्क में हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर हाई कमीशन से लगातार बातचीत कर रही है। गोण्डा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में चिंताजनक हालात पर भारत सरकार गंभीर हैं l इसको लेकर सरकार बांग्लादेश में लगातार हाई कमीशन से बातचीत कर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को काबू करने को लेकर बातचीत कर रही हैं।
उन्होने कहा कि बांग्लादेश के हालातों को काबू करने को लेकर केन्द्र सरकार बांग्लादेश को आगाह भी कर रही हैं l श्री सिंह स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को संसद खेल महोत्सव के समापन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता के दौरान आठ अलग-अलग खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन का भी सीधा प्रसारण किया गया, मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने भगोड़ों के वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि कौन देश के लिए काम कर रहा है और किसने देश को लूटा है। उन्होंने इन वीडियो को महत्वहीन बताते हुए कहा कि जनता इनकी परवाह नहीं करती। राज्यमंत्री ने खेल पर बल देते कहा कि सरकार का लक्ष्य देश को हर स्तर पर आगे बढ़ाना है, चाहे वह खेल हो या राष्ट्रीय सुरक्षा।
उन्होंने बताया कि भगोड़े इसलिए देश छोड़कर भागे हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जिस प्रकार कुछ महीने पहले एक बड़े आतंकी को पकड़कर भारत लाया गया था और उसी तरह हर एक भगोड़े को भी वापस लाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में हाई कमीशन से लगातार बातचीत जारी है। सांसद ने कहा कि पूरे गोंडा लोकसभा के हजारों बच्चे इस पूरे प्रतियोगिता में शामिल हुए है। ग्रामीण खेलों को स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिससे इन बच्चों को 10000 से लेकर 50 हजार रुपये तक की सहायता मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित