नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हिंदू धर्म को पूरी तरह से नष्ट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है और कहा कि देश को इनकी खतरनाक योजना के प्रति जागृत होने की आवश्यकता है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश इस समय हर्षोल्लास के साथ शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का पर्व दशहरा मना रहा है। जीएसटी की दरों में कटौती ने इस उल्लास को और बढ़ा दिया है। वहीं, इंडिया गठबंधन के नेता हिंदू धर्म को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि 2024 में श्री गांधी के मुंह से निकल गया था कि हम शक्ति से लड़ रहे हैं।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी राज्य के दुर्गा पंडाल में एक गाने पर ताली बजाते और आनंद लेते नजर आयीं। इस दौरान गीत बज रहा था कि मेरे दिल में है काबा और नजर में मदीना...। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी, श्री गांधी या इंडिया गठबंधन के किसी नेता के दिल में काबा और नजर में मदीना बस सकता है। इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन शक तो तब पैदा होता है कि आखिर नवरात्रि के पावन असर पर दुर्गा पंडालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस तरह के गाने क्यों बजाए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित