मुंबई , अक्टूबर 23 -- एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,694 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,595 करोड़ रुपये की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने आज सुबह संपन्न निदेशक मंडल की बैठक में तिमाही और छमाही वित्तीय परिणामों को मंजूरी दिये जाने के बाद शेयर बाजारों को बताया कि तिमाही के दौरान उसका कुल कारोबार 16,061 करोड़ रुपये रहा जो दो प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले हर इक्विटी शेयर पर 19 रुपये के अंतरिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड की तारीख 07 नवंबर होगी जबकि लाभांश का भुगतान 20 नवंबर को किया जायेगा।

कंपनी के शेयर आज 2,598 रुपये प्रति शेयर के आसपास हैं।

कंपनी ने निकट भविष्य के परिदृश्य के बारे में कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित उथल-पुथल अक्टूबर में भी जारी रहेगी और नवंबर से पहले चीजें स्थिर नहीं होंगी। उसने उम्मीद जतायी कि कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही पहली छमाही से बेहतर रहेगी। कंपनी मात्रा में वृद्धि पर फोकस कर रही है।

सिग्मेंट के आधार पर होम केयर कारोबार से उसे सबसे अधिक 5,667 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। खाद्य पदार्थों के सिग्मेंट से 3,869 करोड़ रुपये और सौंदर्य एवं आरोग्य सिग्मेंट से 3,389 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। पर्सनल केयर सिग्मेंट का योगदान 2,426 करोड़ रुपये का रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित