कोरबा , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन भी हाथी के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई।

यह घटना कोरबा वन मंडल के बालको रेंज अंतर्गत अजगर बहार ग्राम पंचायत के ग्राम गौरबोरा की है, जहां बीती रात दंतैल हाथी ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को कुचल दिया।

मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेन्द्र सिंह मांझवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेन्द्र सिंह रात के समय अपने घर में सो रहा था, तभी अचानक हाथी घर के भीतर घुस आया और उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते 15 दिनों के भीतर दंतैल हाथी अब तक चार लोगों की जान ले चुका है। इससे पहले बिलासपुर और कोरबा जिले के ग्राम चेतमा, ग्राम बिंझरा तथा अब बालको क्षेत्र में हाथी के हमलों से तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।

लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी की निगरानी के लिए ठोस व्यवस्था, त्वरित राहत मुआवजा और स्थायी समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित