नैनीताल , नवंबर 29 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में शनिवार को एक कार से लक्जरी शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डाॅ. मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इस दौरान लग्जरी वाहन एक्सयूवी 700 यूके 04 एजे 7676 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी सिमरन प्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वह हल्द्वानी के गोविंदपुरा सुभाषनगर निवासी है।

आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

उन्होंने बताया आरोपी मोटरसाइकिल मैकेनिक शॉप चलाता है। वह अवैध शराब हरियाणा से हल्द्वानी लेकर आया है। बरामद शराब की लागत छह लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित