नैनीताल , अक्टूबर 23 -- उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने अवैध शराब और तमंचा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की चोरगलिया पुलिस की ओर से प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व अवैध हथियारों और मादक पदार्थो के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान विक्रम सिंह कैड़ा निवासी नया गांव कटान कुटलिया थाना चोरगलिया जिला नैनीताल को एक देसी तमंचा (315 बोर) एवं दो गोलियां एवं 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25 एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी बरामद शराब को कहां से लेकर आया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित