मुंबई , नवंबर 24 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार कभी नहीं मिला।

धर्मेन्द्र ने अपने छह दशक के लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कभी भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता काफिल्मफेयर अवार्ड नहीं मिला, और यह उनके जीवनभर के मलाल में से एक था। हालांकि उन्हें बाद में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था।

धर्मेन्द्र ने कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर में नामांकन प्राप्त किया था, और हर साल एक नया सूट सिलवाते थे, इस उम्मीद में कि शायद इस बार उन्हें यह सम्मान मिलेगा, लेकिन वह सम्मान कभी नहीं मिला।

धर्मेंद्र ने एक बार कहा था, "फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल हो गए हैं। हर साल सूट सिलवाता था और उसके साथ की मैचिंग टाई ढूंढता था। यह सोचकर कि शायद मुझे ये ब्लैक लेडी अवॉर्ड मिल जाए। यह सोचकर हर साल निकल जाता था, लेकिन मुझे यह अवॉर्ड नहीं मिला. कभी नहीं मिला। मैंने 60 के दशक में मैंने 'अनुपमा' की, 'फूल और पत्थर' की. बहुत सारी फिल्में कीं, गोल्डन जुबली हुई, सिल्वर जुबली हुई फिल्मों की, लेकिन मुझे ये अवॉर्ड नहीं मिला। उसके बाद मैंने सूट सिलवाने बंद कर दिए. मैचिंग टाई ढूंढनी बंद कर दी।

धर्मेन्द्र को वर्ष 1997 मे फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।उन्होंने उस समय कहा था कि इसमें उनके 15 ऐसे पुरस्कार दिखते हैं जो उन्हें मिलने चाहिए थे लेकिन नहीं मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित