लखनऊ , नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
श्री मौर्य सोमवार को यहां स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित तथा प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत अधिकतर मामले भूमि विवाद, राजस्व से संबंधित मुद्दे, चिकित्सा सहायता, पेंशन, आवास, पुलिस-प्रशासनिक कार्यवाही, बिजली-पानी, सड़क, शिक्षा एवं रोजगार से जुड़े रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा जहां आवश्यकता हो, वहां मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि भूमिगत विवादों और अवैध कब्जों के मामलों को पूरी गंभीरता से निपटाया जाए और आवश्यक होने पर कठोर कार्रवाई की जाए।
श्री मौर्य ने कहा कि जनता दर्शन आमजन से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम है, जिससे जमीनी हकीकत स्पष्ट होती है और समस्याओं का वास्तविक समाधान संभव होता है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित को दोबारा चक्कर न लगाने पड़ें और समस्याओं का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि फरियादी पूरी तरह संतुष्ट हों।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित