जयपुर , अक्टूबर 03 -- हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा निर्मित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी जयपुर के जेडी ज्वैलर्स में लांच की गई हैं।
इस अवसर पर जेडी ज्वेलर्स के प्रदीप यादव ने शुक्रवार को यहां मीडिया से कहा कि किसना हमें एक मंच के तहत मूल्यवान आभूषण बेचने एवं नवीन ग्राहकों के साथ जुड़ने और नेटवर्किंग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं। जिसमें अपने उपभोक्ताओं को एक साल तक आभूषण बीमा, वापसी पर 90 प्रतिशत मूल्य, 95 प्रतिशत एक्सचेंज के साथ लाइफटाइम पॉलिशिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। अतः आभूषण के प्रति बेहद लगाव एवं उचित मूल्य में नए नए डिजाइंस को खोजने वाले ग्राहकों के लिए शानदार अवसर भी है जिन्हे बेहतर अनुभव के साथ मन पसंद आभूषण खरीदने में आसानी होती है।
वर्ष 2005 में लॉन्च हुए किसना के आज भारत के 28 राज्यों में 1500 से ज्यादा आउटलेट्स हैं जहां 14 कैरेट और 18 कैरेट डायमण्ड और गोल्ड ज्वैलरी में रिंग्स, ईयरिंग्स, पेंडेन्ट्स, मंगलसूत्र, नेकलेसेस, चूड़ियों, ब्रेसलेट्स और नथ (नोज़ पिन) की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करते हैं जोकि 100 प्रतिशत प्रमाणित और बीआईएस हालमार्क्ड होती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित