चंडीगढ़ , अक्टूबर 14 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से यहां मुलाकात के बाद हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी और पीड़ित परिजनों पर दबाव डालने के आरोप लगाये।
कांग्रेस नेता ने मांग की कि जिन अधिकारियों पर आरोप लगे हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाये और परिजनों के लिए न्याय एवं सम्मान सुनिश्चित किया जाये।
श्री गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद परिवार से जो वादे किये थे, वे अब तक पूरे नहीं किये हैं। उन्होंने कहा, "जिन्होंने अपने पिता को खोया है, उन पर बहुत दबाव है। यह दलित परिवार है और इनके साथ वर्षों से भेदभाव होता रहा है। "उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार का मामला नहीं, बल्कि देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों से जुड़ा सवाल है। आज ग़लत संदेश जा रहा है कि कोई भी कितना ही काबिल हो, फिर भी उत्पीड़न किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित