चंडीगढ़ , अक्टूबर 10 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने निशुल्क बस पास सुविधा के तहत लाभार्थियों को प्राइवेट बस ऑपरेटरों द्वारा सुविधा न दिये जाने के मामले में कहा है कि इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक जल्द ही चण्डीगढ मुख्यालय में बुलायी जायेगी।
श्री विज ने शुक्रवार को कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद बताया कि कुछ बस ऑपरेटर न्यायालय में भी गये हैं और बस पास जारी करते समय लागू नियम और शर्तों का पूरी तरह अध्ययन किया जायेगा।
अधिकारियों की लापरवाही के सवाल पर श्री विज ने कहा, ''मेरा नाम अनिल विज है और मैं गलत करने वाले को बख्शता नहीं हूं।''श्री विज ने बताया कि राज्य सरकार शिकायतों को सुन रही है और उनका समाधान किया जा रहा है। कैथल में हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सभी शिकायतों को सुना गया और समाधान के निर्देश दिये गये हैं, जबकि कुछ मामलों की रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित