चंडीगढ़ , नवंबर 17 -- हरियाणा में सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में धान खरीद से जुड़े घोटाले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार खामोश है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में भौतिक सत्यापन के दौरान हजारों टन धान रिकॉर्ड से गायब पाया गया, जो प्रदेशभर में हो रहे लगातार घोटालों की कड़ी है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की मेहनत का अनाज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, मगर न जवाबदेही तय होती है और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई दिखाई देती है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि इन घोटालों के पीछे जिम्मेदार लोग कौन हैं और अब तक कितने अधिकारियों एवं मिल मालिकों पर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सरकार इस मामले में सीबीआई या न्यायिक जांच से बच रही है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि धान घोटाले को लेकर रोज नये खुलासे सामने आ रहे हैं और करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का अंदेशा है, लेकिन सरकार और विभागीय अधिकारी पूरी तरह मौन हैं। उनका कहना है कि सरकार की चुप्पी यह साबित करती है कि भ्रष्टाचार को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है।

उन्होंने मांग की कि घोटाले की निष्पक्ष जांच तुरंत करवाई जाये, ताकि जिम्मेदार लोगों को सामने लाया जा सके और किसानों की उपज की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित