चंडीगढ़ , अक्टूबर 09 -- हरियाणा सरकार ने चालू खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान अब तक किसानों के बैंक खातों में 1,945.99 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किये हैं, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का समय पर भुगतान सुनिश्चित हुआ है।

'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से राज्यभर में धान की खरीद की जा रही है। अब तक 1,13,083 किसानों से धान खरीदा जा चुका है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की मंडियों में अब तक 18,07,936.07 लाख टन धान की आवक हो चुकी है। इनमें से 15,73,715.26 लाख टन धान की खरीद पूरी हो चुकी है और 9,76,370.73 लाख टन धान का उठाव किया जा चुका है।

प्रवक्ता के अनुसार, धान की खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। खरीदे गये धान का भुगतान भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2,389 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के अनुसार सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जा रहा है।

किसानों को सलाह दी गयी है कि वे मंडियों में सुखाया हुआ धान लेकर आयें और 17 प्रतिशत नमी सीमा का पालन करें। राज्य सरकार ने मंडियों में मजदूरी, भराई, तौल, सिलाई और लदान जैसी गतिविधियों के खर्च की व्यवस्था की है।

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने मंडियों में धान की सुचारू खरीद और शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित