सरगुजा , नवंबर 23 -- सरगुजा जिले में थाना कोतवाली पुलिस ने जमीन कब्जा विवाद में सक्रिय हरियाणा गैंग के तीन सदस्यों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने बलेनो कार में पहुंचकर धारदार हथियारों और डंडों से सरगुजा के कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे का चापर, स्टील का रॉड, बांस का डंडा और घटना में प्रयुक्त बलेनो कार भी जप्त की है। आरोपियों पर पहले भी कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं और वे जमानत पर छूटने के बाद फिर से वारदात करने पहुंचे थे।

रविवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी सद्दाम खान ने 22 नवंबर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,उसने बताया कि कांतिप्रकाशपुर के लुचकी घाट में जमीन की नपाई के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था। इसी दौरान एक पक्ष ने हरियाणा से गुंडानुमा युवकों को बुलाया था और उन्होंने आमिर खान तथा मोहम्मद साहिद पर हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि वे दोबारा जमीन पर आए तो उन्हें "जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना देंगे।" घटनास्थल पर भगदड़ मचने के बाद आरोपी कार में सवार होकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी में सागर उर्फ़ पहलवान, निवासी इसराना, पानीपत, अमित कुमार, निवासी खेड़ीसाथ, रोहतक और विजय लोहार, निवासी किलोई, रोहतक शामिल है।

जांच में पता चला कि तीनों आरोपी पहले भी थाना सीतापुर और थाना गांधीनगर क्षेत्रों में दर्ज संगठित अपराधों में जेल जा चुके हैं। उनकी लगातार सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने मामले में संगठित अपराध की धारा 111(2)(ख) बीएनएस भी जोड़ी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में निरीक्षक शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल निरीक्षण, गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

इस कार्रवाई में एएसआई अदीप प्रताप सिंह, एएसआई विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक अमरेश सिंह और संजीव चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने मामले में आगे की विवेचना जारी रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित