चंडीगढ़ , दिसंबर 01 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा को अलग विधानसभा बनाने के लिए जगह देने की मांग को खारिज करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया।
श्री धालीवाल ने स्पष्ट किया कि यह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार के अडिग रुख का नतीजा है, जिसके आगे केंद्र को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा लंबे समय से चंडीगढ़ में अलग विधानसभा बनाने के लिए जगह की मांग कर रहा था। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हमारी सरकार और पार्टी पहले ही केंद्र से यह मांग कर चुकी थी कि चंडीगढ़ में हरियाणा को अलग विधानसभा बनाने के लिए जगह नहीं दी जा सकती है, क्योंकि चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब की ज़मीन पर बना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा भेजा गया हालिया फैसला तभी संभव हुआ जब हमने इस पर पिछले सालों में आए मुद्दे पर डटकर स्टैंड लिया था। उन्होंने इस जीत को किसी पार्टी की नहीं, बल्कि 'सभी पंजाबियों की जीत' बताया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने उस समय भारत के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित