चंडीगढ़ , दिसंबर 25 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा गुरुवार को सिखों के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में माथा टेकेंगे।
भाजपा के मीडिया प्रभारी विनीत जोशी ने बताया कि दोनों नेता अपराह्न 2:30 बजे गुरुद्वारा साहिब पहुंचेंगे। इस दौरान वे साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की अतुलनीय शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन करेंगे और गुरुद्वारा साहिब में अरदास करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के अन्य नेता और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रह सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित