सोनीपत , दिसंबर 21 -- सोनीपत के गन्नौर शहर के खेड़ी रोड गांधी नगर स्थित से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक स्कूल संचालक से फिरौती मांगने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर पानीपत के चार शिक्षण संस्थानों के चेयरमैन से भी पच्चीस लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है। हरियाणा पुलिस उसे उत्तर प्रदेश पुलिस से प्रोटेक्शन वारंट पर लाने नी तैयारी कर रही है।

आरोपी गन्नौर की गांधी कालोनी में छिपा बैठा था। आरोपी ने पानीपत में चार स्कूलों के चेयरमैन विजेंद्र मान से भी फिरौती मांगी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्नी उर्फ सनी के तौर पर हुई है। यूपी पुलिस टीम ने सनी के आईपी एड्रेस से सिस्टम की लोकेशन ट्रेस करते हुए सोनीपत स्थित खेड़ी रोड गांधी नगर से दबोचा हैं।

पानीपत के सेक्टर 13/17 एरिया में स्कूल चला रहे विजेंद्र मान ने पुलिस को शिकायत दी कि वह विभिन्न 4 स्कूलों का चेयरमैन है। 24 अगस्त को सुबह 10:18 बजे स्कूल की ईमेल आईडी पर उनको एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। ई-मेल खोल कर पढ़ा तो उसमें 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।

फिरौती न देने पर स्कूल चेयरमैन व उनके परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी दी गई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर 16 दिसंबर को धारा 308(2), 351 (3) में केस दर्ज किया था। मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर जी ब्लॉक में कमलजीत सिंह का द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल है। 10 दिसंबर की शाम वह अपना ईमेल चेक कर रहे थे, इसी दौरान एक अनजान ई मेल से आए लिंक को उन्होंने खोल दिया। उस लिंक में हथियारों के कुछ फोटो के अलावा एक ऑडियो क्लिप थी। बदमाशों ने इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।

मेरठ पुलिस ने स्कूल संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी। ईमेल के जरिए रंगदारी मांगी गई है, इसलिए पुलिस उस सिस्टम का IP एड्रेस निकाला, जिससे मेल भेजा गया था। इसके लिए गुगल के हेडक्वार्टर को मेल किया गया था, जहां से सूचना प्राप्त हुई।

मेरठ में नौचंदी पुलिस के अलावा स्वॉट टीम को खुलासे के लिए लगाया गया। टीम ने आई पी एड्रेस से सिस्टम की लोकेशन ट्रेस की और हरियाणा के सोनीपत स्थित खेड़ी रोड गांधी नगर पहुंच गई और वहां के सन्नी उर्फ सनी पुत्र रामकिशन को हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित