हरिद्वार , नवम्बर 29 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के नेतृत्व में जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शनिवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। जिले के मुख्य चौक-चौराहों, बाज़ार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर गाड़ियों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस टीमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों और ऑटोमेटिक असलहों की मदद से दोपहिया, चारपहिया वाहनों सहित हर संदिग्ध गतिविधि की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं। अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना तथा जिले में सुरक्षित और भयमुक्त माहौल सुनिश्चित करना है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह अभियान आगामी दिनों में और अधिक प्रभावी रूप से जारी रहेगा, ताकि हरिद्वार में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे और जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित